बैजनाथ, 17 अप्रैल 2025
चडियार क्षेत्र के प्रसिद्ध शारदा सिमसा माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। राकेश कुमार निवासी चडियार द्वारा 13 अप्रैल को थाना बैजनाथ में दी गई शिकायत के अनुसार, मंदिर से माता के सोने के गहनों की चोरी की गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली।
योजनाबद्ध तरीके से की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी राज कुमार पुत्र श्री किशन कुमार, निवासी पुल्लांवाल, मोती बाग कॉलोनी, पखोवाल रोड, डॉ. बसंत एवेन्यू, जिला लुधियाना (पंजाब) को, उसके अस्थायी पते गांव मतकेहड़, डा. द्राहल, तहसील जोगिंद्र नगर, जिला मंडी (हि.प्र.) सहित, उसकी स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी राज कुमार ने चडियार क्षेत्र के दो अन्य मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने धर्मपुर व लंबागांव के मंदिरों में भी चोरी करना स्वीकार किया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 331(4) व 305 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मंदिरों से चोरी किए गए सामान की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और सख्त किया जाएगा।