20.1 C
Baijnath
December 17, 2025
Shimla

Kutari:कुफरी में स्नो बूट को लेकर हुआ विवाद, पर्यटकों ने चाकू से दुकानदारों पर किया हमला

हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनके पुलिस मैडीकल करवा रही है, वहीं घायल दुकानदारों का भी मैडीकल करवाया जा रहा है।

बताया जाता है कि पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे। इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए। इन जूतों को किराए पर दिया जाता है। इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा। ऐसे में इसे लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया।

कुफरी में स्नो बूट को लेकर हुआ विवाद, पर्यटकों ने चाकू से दुकानदारों पर किया हमला

हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनके पुलिस मैडीकल करवा रही है, वहीं घायल दुकानदारों का भी मैडीकल करवाया जा रहा है।

बताया जाता है कि पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे। इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए। इन जूतों को किराए पर दिया जाता है। इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा। ऐसे में इसे लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया।

Related posts

चुनाव दूसरे राज्यों का होता है और BJP नेता करते हैं हिमाचल की बेइज्जती, प्रदेश को नहीं दिलवाते स्पेशल पैकेज: नरेश चौहान

Admin

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, HPPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती

Admin

हिमाचल में राजभवन और सरकार के बीच ये कैसा टकराव, राज्यपाल ने लौटाया दलबदलू कानून वाला संशोधन विधेयक

Admin

Leave a Comment