20.1 C
Baijnath
December 17, 2025
Solan

बद्दी में देह व्यापार का भंडाफोड़,गुल्लरवाला में एक भवन से 11 महिलाओं का रेस्क्यू

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत गुल्लरवाला में पुलिस ने छापामारी कर देह व्यापार का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया और एक महिला सहित गिरोह के सात लोगो के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम गुल्लरवाला में जाल बिछाकर एक किराए की बिल्डिंग में दबिश दी और देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस की इस कार्रवाई ने बीबीएन क्षेत्र में अनैतिक कार्य करने वालों में हडक़ंप मचा दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गुल्लरवाला स्थित एक बिल्डिंग में देहव्यापार करवाया जा रहा है।इस शिकायत पर एसपी बद्दी विनोद के निर्देशों पर एसएचओ बद्दी के नेतृत्त्व में टीम का गठन किया और पुख्ता सूचना के बाद शनिवार देर शाम गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मारा, जहां अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा था । पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया । पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी महिला व सात अन्यों के खिलाफ बद्दी थाना में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पीडि़त महिलाओं के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा ।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है , इस दौरान 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और मौके से 7 लोगों, जिसमें 1 महिला भी शामिल है, पर कार्रवाई करते हुए अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है । उन्होंने बताया की पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकदी, दस्तावेज़ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है ।

Related posts

सोलन: तीसरी मंजिल से गिरा मिस्त्री- साथियों ने ठेकेदार पर जड़े आरोप

Admin

HRTC बस के टायर में फंस गई HT लाइन, उतरते ही चपेट में आया सवार, मौके पर तोड़ा दम

Admin

24 घंटे में नाहन में सबसे ज्यादा 196.6 मिलीमीटर बारिश, पानी में समा गया बजरंगबली का मंदिर

Admin

Leave a Comment