20.1 C
Baijnath
December 17, 2025
Dharamshala

सेंट्रल विस्टा की उदघाटन पर राष्ट्रपति को न बुलाना लोकतंत्र की हत्या : खेड़ा

धर्मशाला- सेंट्रल विस्टा की उदघाटन पर राष्ट्रपति को न बुलाना लोकतंत्र की हत्या है। इसी को देखते हुए कांग्रेस और अन्य 20 सहयोगी दलों में सेंट्रल विस्टा की उदघाटन में न जाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कहा कि राष्ट्रपति संसद में चुने हुए होते हैं और देश के पहले नागरिक होते हैं। इसलिए सभी को राष्ट्रपति पद का सम्मान करना चाहिए। अभी कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया पर विधानसभा भवनों के उदघाटन में राज्यपालों को न बुलाने को लेकर प्रसारित हो रहे हैं। राज्यपाल और राष्ट्रपति की चयन में भिन्नता है, क्योंकि राष्ट्रपति चुने हुए होते हैं और राज्यपाल केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए गए होते हैं। ऐसे में विधानसभा भवनों में उदघाटन में राज्यपाल को न बुलाना कोई बड़ी बात नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के काम करने पीएम नरेंद्र मोदी अपना कद खुद ही छोटा किए जा रहे हैं। यह बात स्वीकार है कि 2014 के चुनावों के दौरान देश की जनता में कांग्रेस को लेकर नफरत एवं रोष का भाव था, इस कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2019 में भारत पाकिस्तान के बीच विवाद को लेकर जनता में देशभक्ति में दूसरी बार भाजपा जीत गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता मुद्दों पर वोट देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही भाजपा की ओर से दावा किया गया था कि चीन को भारत लाल आंखें दिखाएगा। सरकार चीन का लाल आंखे को आज तक नहीं दिखा पाई, बल्कि चीन के लिए रेड कार्पेट जरूर बिछाती है और क्लीन चिट देती है। पीएम मोदी 18 बार चीन का दौरा कर आए, लेकिन एक बार भी सीमा विवाद को लेकर चीन से एक भी प्रश्न नहीं कर पाए।
देश में स्थिति यह है कि विवाद के चलते मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, वह तो आस्ट्रेलिया में अपने समर्थकों को जहाज में भरकर ले जाने में मस्त हैं। 26 मई को भाजपा का नौ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायकों को अगले एक सप्ताह तक घर घर जाकर जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने पिछले नौ सालों से जनता को गुमराह किया है। इस मौके पर धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के आइटी सलाहकार गोकुल बुटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

बाइट: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा।

Related posts

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरंसी का बड़ा फ्रॉड, महिला कांस्टेबल सहित 8 गिरफ्तार

Admin

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कपदूसरे दिन लगातार स्पेन के डेविड पुरुष वर्ग में टॉप परमहिला वर्ग में अलीशा ठाकुर रही आगे

Admin

हिमाचल लोकसभा चुनाव में बेशक BJP ने लगाया जीत का चौका, लेकिन वोट शेयर में पिछड़ी भाजपा

Admin

Leave a Comment