20.1 C
Baijnath
December 17, 2025
Mandi

मां हिमरी गंगा टैक्सी ऑपरेटरों की पधर में 1 दिसम्बर को होगी बैठक : विकास कटोच यरफ मोंटू

पधर

मां हिमरी गंगा टैक्सी ऑपरेटर यूनियन पधर के प्रधान विकास कटोच उर्फ मोंटू ने बताया कि उपमंडल पधर के टेक्सी ऑपरेटरों की बैठक एक दिसम्बर को पधर कार्यालय में रखी गयी है ।
उन्होंने उपमण्डल पधर के सभी टैक्सी ऑपरेटरों से आग्रह किया है इस बैठक में आवश्यक रूप से हाजिर हो ताकि टैक्सी आपरेटरों की मांगों पर चर्चा की जा सके और इन मांगो को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन कुन्नू , द्रंग , कुफरी , बरोट , घटासनी सहित क्षेत्र में जितनी भी टैक्सियां है उन सभी के आपरेटर इस बैठक में आवश्यक रूप से भाग ले ।
वही उन्होंने कहा कि हट जगह से शिकायतें आ रही है कि प्राइवेट टैक्सी वाले सवारियां उठा रहे है और जिनके पास टैक्सी परमिट है वे इतना टैक्स भरने के बाबजूद भी सवारियों के लाले पड़े हुए है । उन्होंने कहा कि इस बारे में एसडीएम पधर और थाना प्रभारी पधर को भी सूचित किया गया है ताकि प्राइवेट टैक्सी वालो के चालान किये जा सके ।
उन्होंने टैक्सी आपरेटरों से इस बैठक में पूर्ण से भाग केन का आग्रह किया है ।

फ़ोटो : अपनी मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपते पधर टैक्सी ऑपरेटर यूनियम के पदाधिकारी

Related posts

Panther in Valley: घाटी में तेंदुएं का आतंक, दशहत के साये में ग्रामीणों की कट रही रातें, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

Admin

मंडी में खोले गए शराब के ठेके का स्थानीय महिलाओं ने किया हुआ विरोध, महिलाओं का आरोप ठेके खोलने से माहौल हो रहा खराब….

Admin

Mandi News: धर्मपुर और मंडी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सैर पर्व की खुशियां मातम में बदली

Admin

Leave a Comment