20.1 C
Baijnath
December 17, 2025
Mandi

बह पंचायत में एक रसोई घर को लगी आग, रसोई सहित अंदर रखा सामान राख

पधर

उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत बह के गांव बह में एक रसोई घर को आग लगने से उसमे रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद सपुत्र राम सिंह गांव बह के रसोई घर मे बीती रात आग लगने की घटना पेश आई है। आग की घटना का रविवार सुबह 4 बजे पता चला । रसोई घर मे रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है।
गनीमत रही कि इस आग से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ है लेकिन रसोई घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है। वही आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है कि आग कीन्ह कारणों से लगी है। वही दो सिलेंडर भी इस घटना में जल कर राख हो चुके है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है जब सभी घर के सदस्य अपने कमरे में सोए थे।
वही रविवार को ग्राम पंचायत बह के प्रधान पीर सहाय ठाकुर और हल्का पटवारी ने मौका कर विस्तृत रिपोर्ट तहसील पधर को प्रेषित कर दी है।
वही प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने कहा कि इस घटना से अंदर रखा सारा सामान जल गया है। वही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है की प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दें। प्रधान ने कहा कि इस घटना से करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

Related posts

कुफरी स्कूल ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

Admin

संघ घर-घर देगा राम मंदिर दर्शन का न्योता।

Admin

बाबा भूतनाथ का सजा दरबार, घृत कंबल से हुआ श्रृंगार, छोटी काशी में भक्तों का लगा तांता

Admin

Leave a Comment